पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का दस्ता सक्रिय होने की मिली थी सूचना, सुरक्षाबलों को लक्षित करने की थी योजना 21 आईईडी बरामद
पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुरक्षाबलों को लक्षित करने के लिए उद्देश्य से नक्सिलयों की ओर से आज कराईकेला के सेरेंगदा के कुचा टोला गांव में आईईडी बिछाकर रखा गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस बल की ओर से आईईडी को बरामद कर लिया गया. साथ ही एक नक्सली डंप को भी सुरक्षाबलों की ओर से ध्वस्त किया गया. साथ में 21 पीस आईईडी और 55 पीस जिलेटीन की स्टीक की भी बरामदगी की गई.
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता कराईकेला और इसके आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमणशील है. इसके बाद सुरक्षाबलों की अलग-अलग टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन में जुटी हुई थी. पुलिस का कहना है कि यह अभियान पिछले कई दिनों से जारी है और आगे भी जारी रहेगा.