भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचने से चूकी
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचने से चुक गई है. भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को यहां टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हार गयी, अब कांस्य पदक के लिये ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी. भारतीय महिला की हार जरूर हुई है लेकिन टीम के पास मेडल जीतने की उम्मीद अभी भी बाकी है. ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम सेमीफाइऩल में पहुंची थी. मैच में भारत को दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने बढत दिलाई थी लेकिन अर्जेंटीना के लिये कप्तान नोएल बारियोनुएवो ने 18वें और 36वें मिनट में गोल दागे. बता दें कि भारतीय महिला टीम 6 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी. बता दें कि तीसरे स्थान और ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय टीम का मुकाबला अब ब्रिटेन से होगा. पहले सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम ने ब्रिटेन को 5-1 से बड़े अंतर से हराया. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय महिला ब्रिटेन के साथ मैच जीतकर मेडल जीतने के सपने को पूरा कर पाएगी या नहीं.
PM Narendra Modi had a telephone conversation with the women’s Hockey team captain Rani Rampal and coach Sjoerd Marijne. He expressed pride at the performance of the women's hockey team
(file photos) pic.twitter.com/b93xvz3KDo
— ANI (@ANI) August 4, 2021