भारतीय सेना के जवान अंजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन
Advertisements
जमशेदपुर:- सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी हवलदार अंजय कुमार सिंह का सैनिक अस्पताल R & R दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लगभग डेढ़ वर्ष से कैंसर से जूझ रहे थे। ऑपरेशन के बाद कैंसर पूरे शरीर में फैल गया जबकी इस बीमारी की शुरुआत उनके मुंह से हुई थी। उनकी पत्नी पूनम सिंह को एक बेटी कशिश सिंह और बेटा कुणाल कुमार है। बेटी कक्षा 12 में केरला समाजम और बेटा कुणाल कुमार यू के जी में मोतीलाल पब्लिक में पड़ता है। इनके भाई सूबेदार मंजय कुमार सिंह भी आर्मी में कार्यरत हैं। आज उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पर अभी-अभी पहुंचा है। हो सकता है कि इनका पार्थिव शरीर आज टाटा मेन अस्पताल के मोर्चरी में रखवाना पड़े और अंतिम संस्कार कल किया जाएगा
Advertisements