शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Advertisements

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-शोभा सहाय ट्रस्ट के द्वारा स्वतंत्रता दिवस 10 नंबर बस्ती मे डिप्टी कलेक्टर अभय जी प्रियंका जी आकांक्षा जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और नामदा बस्ती में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय जी के द्वारा ध्वजारोहण बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई साथ ही सभी लोगों ने भारत माता की जयकार लगाई बच्चों और लोगों के बीच चॉकलेट, मिठाई, माक्स वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय,महासचिव खुशबू कुमारी, महिला संगठन सचिव चंदना रानी, रेनू प्रसाद,सोनम श्रीवास्तव,उर्मिला देवी, विजयालक्ष्मी,मृदुला पाल,अंजू मुखी,संजू मुखी, नितेश सहाय, विकेश सहाय,मेहुल, ऋषभ, नवजोत,आदित्य हर्ष,आकाश, ओम अन्य सदस्य उपस्थित रहे!

Advertisements
See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

You may have missed