गैर व फर्जी पत्रकारों की बढ़ रही संख्या,गिर रहा वैध पत्रकारों की साख

Advertisements

बिक्रमगंज:- जिले के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों कुकुरमुत्ते की तरह गैर व फर्जी पत्रकारों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।जिनका कार्य वाहन पर प्रेस लिखवाकर पूरी शानोशौकत से लैस होकर विभागों में दस्तक देकर भ्र्ष्टाचार को बढ़वा देना है तथा तसली- वसूली करने के साथ ही शराब,बालू आदि अनैतिक कारोबार के धंधे में संलिप्तता मुख्य पेशा बनती जा रही है।जिससे वैध पत्रकारों की साख लगातार गिरता जा रहा है।बताया जाता है कि ऐसे गैर पत्रकारों का सबंध दूर दूर तक किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सबंधता प्राप्त नही होता है।लेकिन सोशल मीडिया में चल रहे पोर्टल /यूट्यूब का अपने को न्यूज रिपोर्टर बताकर विभिन्न कार्यालयों में दस्तक देकर धौस जमाकर तसली वसूली का कार्य पुरजोर तरीके से कर रहे है।ऐसे लोगो से पुलिस प्रशासन ही नही बल्कि वैध पत्रकार भी नित दिन गच्चा खा जा रहे है।बताया जाता है कि शराब समेत अन्य कारोबार में संलिप्त निमूछिय किशोर पुलिस व प्रशासन से बचने के लिए नयाब तरीका अपना लिया है। अपने टू भिलर व फोर भिलर वाहनों पर प्रेस लिखवा कर आराम से अपने धंधे को अंजाम तक पहुचा रहे है।स्थानीय पुलिस प्रशासन किसी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार या गाड़ी समझकर प्रेस लिखे वाहनों पर हाथ नही डालती और न ही किसी प्रकार का कोई तहकीकात करती है।जिसका नजायज फायदा उठाकर अपराधी प्रवित्ति से लेकर विभिन्न अनैतिक कारोबार में संलिप्त कारोबारी बेख़ौफ़ व खुलेआम घूमते फिर रहे है तथा संस्थान अखबार का नाम खराब कर रहे है।अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वैध पत्रकारों ने जिलाधिकारी एवं रोहतास के पुलिस कप्तान से आग्रह करते हुए कहा कि जिले के सड़को पर प्रेस लिखे वाहनों की सघन जांच कराई जाए तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े होने की ठोस प्रमाण मंगा जाय।जो लोग देने में आनाकानी करते है उनपर कानूनी करवाई की जाय।ताकि गैर पत्रकारों समेत जिले के अंदर बढ़ते आपराधिक वारदातों व अपराध पर लगाम लगाया जा सके।

Advertisements

You may have missed