जिले में बढ़ गयी है छेड़खानी की घटनाएं, मार्च में पहुंचा 10 तक आंकड़ा

Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गयी है. मार्च महिने की बात करें तो यह आंकड़ा 10 को छू गया है. घटना के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन काफी कम घटनाओं में ही आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. पुलिस यह कहकर मामले को टाल देती है जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements

सबसे अधिक गोलमुरी में हुई हैं घटनायें

गोलमुरी पुलिस ने मथुरा बगान पार्क में छेड़खानी करने का एक मामला छह मार्च को दर्ज किया. आरोपी गोलमुरी गाढ़ाबासा के रहने वाले रंजीत सिंह, राहुल सिंह, जयप्रकाश सिंह और रोहित सिंह को बनाया गया. गोलमुरी की रहने वाली महिला ने उत्तर प्रदेश रानीगंज की रहने वाली फातीमा बेगम, मो. मसजुद और मो. सउद के खिलाफ छेड़खानी करने और मारपीट करने का एक मामला 26 मार्च को दर्ज कराया. गोलमुरी की रहने वाली महिला ने एकमत होकर छेड़खानी करने, मारपीट करने और चेन छिनतई कर लेने का आरोप लगाते हुये 11 मार्च को थाने में मामला दर्ज कराया. मामले में आरोपी मनोज कुमार व अन्य को बनाया गया है.

दहेज प्रताड़ना में भी आ रहे छेड़खानी के मामले

28 मार्च को सीतारामडेरा में महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की. आरोपी सुकलाल सिंह मुंडा का विरोध करने पर गाली-ग्लौज और मारपीट की गयी. कदमा की रहने वाली महिला ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज मांगने और छेड़खानी करने का मामला 25 मार्च को दर्ज कराया. इसमें आरोपी पति विकाश वर्मा के अलावा ससुर राजन वर्मा, सास माया देवी, ननद स्नेहा वर्मा, लवली वर्मा को बनाया गया था.

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

परसुडीह थाने में हैं तीन मामले दर्ज

परसुडीह की रहने वाली महिला ने छेड़खानी करने और मारपीट करने का मामला 24 मार्च को दर्ज कराया. आरोपी गोलु उसके घर में आधी रात को घुस गया था और छेड़खानी की. विरोध करने पर मारपीट की. परसुडीह की रहने वाली महिला ने छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला बागबेड़ा के रहने वाले दुर्गा प्रसाद, धनजीत साव, जिया, गोपी कुमारी और विजया देवी के खिलाफ 23 मार्च को दर्ज कराया. परसुडीह की महिला ने मकदमपुर के रहने वाले मोहित, छोटू, गजाधर, देवा, वर्षा, राजू, सुमित्रा, चमेली और छोटू की मांग के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट करने का मामला 23 मार्च को दर्ज कराया.

कदमा, सोनारी व बागबेड़ा भी अछूता नहीं

कदमा की रहने वाली महिला ने 22 मार्च को सोनारी थाने में अभय नायक, तपन मुखर्जी व अन् चार के खिलाफ कुंजनगर अपार्टमेंट के घर में घुसकर छेड़खानी करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. बागबेड़ा की रहने वाली युवती ने मारपीट करने और छेड़खानी करने का एक मामला 9 मार्च को थाने में दर्ज कराया. मामले में आरोपी छोटू सिंह, शिवम साहू, अंकुर सिंह उर्फ मनीष सिंह व एक अन्य को बनाया गया है.

You may have missed