Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के कदमा स्थित केएल टॉवर में साहिल सिंह के द्वारा एक प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो का उद्घाटन रविवार को टाटा स्टील से सेवानिवृत्त पोपट सिंह के द्वारा किया गया। साहिल सिंह पोपट सिंह के पोते है जो इस स्टूडियो का संचालन करेंगे। बता दें कि साहिल बगैर किसी तकनीकी शिक्षा के अपने हुनर की बदौलत प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट के रूप में शहर में खूब नाम कमा रहे है। साहिल के पिता शैलेन्द्र कुमार भी टाटा स्टील के कर्मचारी है।
ज्ञात हो कि अन्य शहरों के साथ जमशेदपुर में भी टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन फिलहाल गिने-चुने प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो मौजूद हैं। आर्टिस्ट साहिल मूल रूप से अर्का जैन यूनिवर्सिटी से बीबीए का छात्र रह चुका है। साहिल को बचपन से ही चित्रकारी का शौक था जिसे उसने अपने करियर के रूप में चुना है। उसके इस शौक ने ही उसे प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट बनाया। साहिल बताते है की पूरे हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ अपने पांच सहयोगियों के साथ इस प्रोफेशन में उतरे है। साहिल के अनुसार टैटू कभी-कभी जानलेवा भी बन जाता है। इसके पीछे असुरक्षित टेक्नोलॉजी और टैटू बनवाने वाले की लापरवाही होती है। साहिल ने बताया कि उसके स्टूडियो में इम्पोर्टेड इंक और निडिल का प्रयोग किया जाता है। जिसमें सुरक्षा और संक्रमण न फैले इसका पूरा ख्याल रखा जाता है। साहिल के अनुसार दस से पंद्रह दिनों तक टैटू बनवाने के बाद देखभाल की जरूरत होती है। उसके बाद ताउम्र टैटू में कोई दिक्कत नहीं आती है। इस अवसर पर साहिल की दादी, माता- पिता, रिश्तेदार व अन्य मौजूद रहे।सभी ने साहिल के प्रयासों की सराहना की।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed