दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता-2022/23 के तहत जिलास्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड के प्रांगण में मुख्य अतिथि दीपक मंडल (राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित), जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सदर चाईबासा- प्रखंड विकास पदाधिकारी,  पारुल सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी-सदर चाईबासा  राम नारायण खलको, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी की मौजूदगी में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय- झारखंड के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता-2022/23(बालक-बालिका वर्ग) के तहत जिलास्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित आगंतुकों के स्वागत उपरांत दीप प्रज्वलन पश्चात फुटबॉल में किक मार कर टूर्नामेंट अंतर्गत मैच प्रारंभ किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत आज 18 प्रखंड से आए पंचायत की बालिका वर्ग की टीमों के मैचों का आयोजन किया जा रहा है, आगामी दिवस को संलग्न दोनों मैदानों में बालक वर्ग के मैच का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के तहत चाईबासा स्थित पुलिस लाइन के मैदान में भी टूर्नामेंट के अन्य मैचों का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के अंतर्गत जिले के 18 प्रखंड स्तर पर विजेता पंचायत की टीमों द्वारा दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता पंचायत स्तर तत्पश्चात प्रखंड स्तर पर आयोजित होने के उपरांत जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिला स्तर की विजेता टीमें आगे इस टूर्नामेंट में जोनल स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेगी। उपस्थित आगंतुकों के द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया तथा संचालित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed