केयर एंड क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर फर्स्ट एड क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ

0
Advertisements

जमशेदपुर (बागबेड़ा) :-  गांधीनगर वायरलेस मैदान झारखंड मेडिकल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गिरी द्वारा केयर एंड क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर फर्स्ट एड क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया . डॉ संजय ने बताया इस क्लीनिक में ब्लड टेस्ट एवं फर्स्ट एड उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी . मौके पर डॉ दीपा पटनायक, विजेंद्र राजवीर , प्रमोद कुमार एवं आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम, जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश इत्यादि गणमान्य लोग शामिल हुए .

Advertisements
See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

Thanks for your Feedback!

You may have missed