केयर एंड क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर फर्स्ट एड क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ
Advertisements
जमशेदपुर (बागबेड़ा) :- गांधीनगर वायरलेस मैदान झारखंड मेडिकल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गिरी द्वारा केयर एंड क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर फर्स्ट एड क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया . डॉ संजय ने बताया इस क्लीनिक में ब्लड टेस्ट एवं फर्स्ट एड उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी . मौके पर डॉ दीपा पटनायक, विजेंद्र राजवीर , प्रमोद कुमार एवं आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम, जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश इत्यादि गणमान्य लोग शामिल हुए .
Advertisements