प्रचंड गर्मी को देखते हुए वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवाओं ने बुजुर्ग सब्जी विक्रेताओं के बीच किया छाता वितरण,मजदूर दिवस में टीम का अनोखा प्रयास…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- शहर में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में दूर गाँव से आकर रोड किनारे घंटो बैठकर सब्जी बेचने वाले बुजुर्गों के बीच आज सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर उन्हें कड़ी धूप और लू से राहत देने के उद्देश्य से छाता व ठंडा पानी का बोतल का वितरण किया गया । सैकड़ो बुजुर्ग ने छाता पाकर कड़ी धूप से राहत की सांस ली और टीम के युवाओं का धन्यवाद किया । संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने कहा कि ये वो लोग है जो हमतक दूर गाँव से आकर घंटो धूप में बैठ अपना खून जलाकार ताजे सब्जी हमतक पहुँचाते है । इसलिए हमारा भी ये दायित्व है कि इनके राहत के लिए छोटा छोटा प्रयास करते रहे और इनके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरते रहे।कार्यक्रम में शामिल हरि सिंह राजपूत,शंभू चौधरी,अजय,चंदन,उमा महेश,अभिषेक,उपेन्द्र,पुनीत,विवेक,राहुल,विकास,आशीष,बबलू ,प्रवीण व अन्य लोग शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  मातृभाषा को राेजगार से जोड़ने की आवश्यक्ता : प्राचार्य डॉ अमर सिंह

Thanks for your Feedback!

You may have missed