पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर सरायकेला अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक ने सभी प्रत्यासी एवं अभिकर्ता संग किया गया बैठक

0
Advertisements
Advertisements

प्रत्यासियो को प्रचार प्रसार एवं आदर्श आचार्य सहिता के संदर्भ मे दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर (संवाददाता ):-पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग से सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में सरायकेला अनुमण्डल अन्तर्गत सभी प्रत्यासी/अभिकर्ता, पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु कई आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए गए है। बैठक के प्रारंभ में सहायक निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा राज्य से आए सामान्य प्रेक्षक का स्वागत किया गया।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के दौरान बरतें जाने वाली सावधानियों के बारे मे जानकारी देते हुए मुख्य रूप से बताया कि चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं करेंगे, उन्होंने कहा किसी भी प्रत्याशी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी बड़ी नहीं करेंगे, मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने जाने हैं तो किसी प्रकार की वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में निष्पक्ष एवं अनुशासन मे चुनाव संपन्न हो इस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सभी प्रत्याशी एवं अभी अभिकर्ता द्वारा किया जाना आवश्यक है।

बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक कुमार ने प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित राशि के खर्च एवं उसके विवरणी भरने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन से लेकर परिणाम की तिथि तक के सभी खर्चों का ब्यौरा सही सही प्राप्त पंजी में दें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed