बढ़ते ठंड को देखते हुए आगामी आठ जनवरी तक कक्षा 1-5 के शैक्षणिक कार्य रहेंगे बंद- उपायुक्त

0
Advertisements

सरायकेला-खरसावां: वर्तमान में अत्यधिक ठंड एवं भीषण शीतलहरी को देखते हुए राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक मे लिए गए निर्णय के आलोक मे उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कक्षा एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्यों को आगामी 08 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। उपायुक्त ने अत्यधिक ठंड एवं भीषण शीतलहरी को देखते हुए जिले के प्रारंभिक स्तर के सभी सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) /निजी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक शैक्षणिक कार्य आगामी 08 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने कहा है कि शीतलहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए कक्षा एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्य को बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद (09 जनवरी से) कक्षाएं पूर्ववत संचालित होगी। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा – निर्देश दे दिया गया है।

इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे एवं ऑनलाईन डाटा इंट्री करेंगे गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा के आलोक में कक्षा एक से पांच के बच्चों को इस अवधि में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) उपलब्ध कराया जाएगा।

See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

Thanks for your Feedback!

You may have missed