लता मंगेश्कर की याद में सजी सुर-श्रद्धा की महफिल, कलाकारों ने गानों के जरिये दिया ट्रिब्यूट.

Advertisements

जमशेदपुर:- अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई और जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की मेजबानी में तुलसी भवन में भारत रत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि समर्पण हेतु  ‘सुर श्रद्धा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जिसमें शहर के सीनियर और युवा कलाकारों ने गीतों के जरिये श्रद्धांजलि दी. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की दसवीं की तालिबा सुमैया शमीम ने सत्यम शिवम सुंदरम गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। पंकज झा के संयोजन में संगीत संध्या में कार्यक्रम का शुभारंभ अरुण कुमार तिवारी, बिमल जालान, नंदकुमार सिंह, गीता तिवारी, देवब्रत बनर्जी, विद्यासागर लाभ, गोविंद दोदराजका, डॉ. रागिनी भूषण ने दीप जलाकर किया। कृष्णा सिन्हा ने ऐ मेरे वतन के लोगों, स्निग्धा झा ने पिया तोसे नैना लागे रे, अपूर्वा  ने  तुझसे नाराज जिंदगी गाकर सबका दिल जीता। की बोर्ड पर सपन तिवारी,ढोलक पर चिंटू,ऑक्टोपैड पर राहुल ने और गिटार पर ग्लेन ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का संयोजन एंव संचालन संगीत विधा प्रमुख पंकज कुमार झा और स्वागत वक्तब्य संस्कार भारती के अध्यक्ष डा.रागिनी भूषण ने किया.और अंत में धन्यवाद एंव आभार प्रकट मंत्री विजय भूषण द्वारा किया गया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

You may have missed