जमशेदपुर के इस होटल में नॉन वेज प्रेमियों के लिए सजेगी थाली, उठाए लुत्फ …

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित मीरा टावर के सेल्सियस रुफ टॉप रेस्टोरेंट में 1999 रुपये में थाली की शुरुआत की गयी है. एक थाली में लोगों को नान वेज खाना पेट भर मिल जायेगा. इसके लिए लोगों को 1999 रुपये देने होंगे, जिसके तहत एक चिकेन कुल्चा, एक गारलिक नान, दो तंदूरी रोटी, चिकेन 65, प्राउन चिल्ली, चिकन चिल्ली. एग मसाला, चिकन बटर मसाला, मटन करी, चिकन बिरयानी, एग फ्राइड राइस, स्टीम राइस, एग दाल तड़का, मुर्ग मलाई, टंगड़ी हरियाली, टंगरी तंदूरी, रायता, सलाद, गुलाब जामुन, मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स इसके बदले लोगों को प्लेट में मिलेगा.सेल्सियस रेस्टोरेंट की प्रोपराइटर प्रिया सिंह ने बताया कि लोगों को भरपेट खाना खिलाने और बेहतर खाना खिलाने के उद्देश्य से यह ऑफर दिया गया है. दोपहर के एक बजे से चार बजे तक ऑर्डर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisements
See also  UPSC Civil Services Final Result 2024: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, बनीं AIR-1

Thanks for your Feedback!

You may have missed