सप्ताहिक जनता मिलन में फरियादियों से मिले उपायुक्त, फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो त्वरित समाधान के दिए निदेश
सरायकेला-खरसावां: समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में आज शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 100 से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के पास पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड मानको का अनुपालन सुनिश्चित कर आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से लोगो की समस्याओं से अवगत हुए। बताते चले की कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन हसतांत्रित किया गया। इस दौरान भूमि सम्बन्धित कि मामलो के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने फरियादियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट केस करने कि सलाह दी।
ज्ञात हो कि आज आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, सड़क मरामत्ती, आंगनवाड़ी भवन का निर्माण, अंचल कार्यालय सम्बन्धित मामले, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई विभाग से संबंधित मामलो से उपायुक्त को अवगत हुए। उक्त मामलो के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम एवं कई विभाग को आवेदन हस्तांतरित करते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि सरायकेला प्रखंड के सुतरूरल गाँव पंचायत से एक परिवार हित एंड रन मामले मे अब तक मुआवजा ना मिलने कि जानकारी उपायुक्त को दी जिसपर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर उक्त मामले के त्वरित निष्पादन कर उक्त परिवार को नियमसंगत योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निदेश दिए, वही एक चांडिल के परिवार स्वास्थ सम्बन्धित सहयोग हेतु उपायुक्त को अवगत कराया जिसपर उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना से लाभान्वित करने के नींदर्श सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने कहा विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना या शिकायत पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त विभिन्न मामलो को लेकर कार्यालय मे आए फरियादियों से मिल उनके समस्याओ से अवगत होकर उसका निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े।
मौक़े पर अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, SMPO नंदन उपाध्याय उपस्थित रहे।