वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर के प्रांगण में इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय के द्वारा इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में एडमिशन लिए नए बच्चों का किया गया परिचय सत्र का आयोजन…
जमशेदपुर:–आज दिनांक 10 जुलाई 2024, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर के प्रांगण में इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय के द्वारा इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में एडमिशन लिए नए बच्चों का परिचय सत्र का आयोजन किया गया। मंच का संचालन प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया एवं एच ए मनमोहन गांधी के द्वारा सरस्वती माता को पुष्प अर्पण किया गया. स्वागत भाषण इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की वाणिज्य संकाय की कोमल कुमारी ने किया एवं छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया गया. प्रोफेसर इंचार्ज ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों एवं यहां उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष हेमंत पाठक एवं AIDSO की अध्यक्ष पायल मंडल उपस्थित थे. प्रथम वर्ष के छात्राओं को यह भी सूचित किया गया कि इंटरमीडिएट की कक्षाएं 12 जुलाई 2024 से संचालित की जाएगी. प्रोफेसर रश्मि बारला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में प्रोफेसर लक्ष्मी हेंब्रम, बिमला कुमारी, तेजिंदर कौर, नवनीत कुमार, अज़फरुल हक, रिंकी बंशियार, कविता कुमारी एवं अफसाना परवीन उपस्थित थे.