राष्ट्रीय स्तरीय गीत प्रतियोगीता में जमशेदपुर की जशामा व गालूडीह की निवेदिता हुई विजेता।
जमशेदपुर:- गुरुवार को लाइफ इज ब्यूटीफुल सांस्कृतिक मंच की ओर से साकची आम बागान स्थित कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विगत 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लाइफ इज ब्यूटीफुल सांस्कृतिक मंच की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषाओं में ऑनलाइन प्रगतिशील गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले से जमशेदपुर की जशामा अफ़रोज़ को वेस्टर्न सोलो गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एवं गालूडीह की निवेदिता शील को हिंदी गीत सोलो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाइफ इज ब्यूटीफुल सांस्कृतिक मंच के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य अजय राय एवं एआईडीएसओ प्रदेश सचिव समर महतो उपस्थित थे।
साथ ही एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर स्तरीय 30 सदस्यों की कल्चरल सब-कमिटी का गठन किया गया, जिसमें राजदेव सिंह, सुमन मुखर्जी व रामदास मुर्मू को प्रभारी बनाया गया ।