विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के आलोक में झींकपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच जिला स्वास्थ्य समिति-चाईबासा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चाईबासा (संवाददाता ):-पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के आलोक में झींकपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच जिला स्वास्थ्य समिति-चाईबासा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक सलाहकार श्रीमती शिवानी बोयपाई एवं सहायक जिला प्रोग्राम समन्वयक श्री हरिशंकर के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जानकारी के तहत उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को बीमारी से संबंधित महत्वपूर्ण लक्षणों यथा नींद का कम आना या बहुत ज्यादा सोते रहना, मन में उत्साह की कमी, उदासी की भावना, किसी भी कार्य में एकाग्रता की कमी बेवजह डर लगना, मन में अजीब या गलत विचार आना इत्यादि सहित अन्य जानकारियों से अवगत करवाया गया। कार्यशाला के दौरान छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाया गया तथा पर्यावरण सुरक्षा के तहत वृक्षारोपण भी विद्यालय परिसर में किया गया।