पिछले 48 घन्टे में रेलवे स्टेशन परिसर में 512 यात्रियों का कोविड जांच किया गया, सभी नेगेटिव मिले
जमशेदपुर :- कोविड-19 के मद्देनजर टाटानगर रेलवे स्टेशन में राज्य के बाहर से आने वाले सभी ट्रेनों के यात्रियों को कोविड-19 जांच उपरांत ही बाहर आने दिया जा रहा है। रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच के अलावा जिन यात्रियों के पास वैक्सीनेशन के डबल डोज का सर्टिफिकेट है उसे देख कर स्टेशन से बाहर भेजा जा रहा है। पिछले 48 घंटे के दौरान 512 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें सभी व्यक्ति नेगेटिव पाए गए। कोविड जांच टीम की मॉनिटरिंग कर रहे डॉक्टर राजीव लोचन महतो ने यात्रियों से आग्रह किया कि सभी लोग जांच अवश्य कराएं । मौके पर यात्रियों को कोविड-19 टीकाकरण लगवाने की अपील एवं काउंसलिंग की गई। डॉ महतो ने बताया कि कोविड-19 टीका से ही संक्रमण से बचा जा सकता है, इसे अवश्य लगवाए और अपने परिवार के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोविड जांच टीम में कुंदन कुमार, नागेश्वर मुर्म, तपन मंडल, संजय कुमार दुबे आदि शामिल थे।