चार राज्य में जीत के खुशी में भाजपा ने जमशेदपुर एग्रिको स्ट्रेट माइल रोड में बांटे जनता के बीच लड्डू

Advertisements

जमशेदपुर :- भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सह वरिष्ठ भाजपा नेता आसिफ रिजवान खान एंव पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे वरिष्ठ भाजपा नेता युवाओ के प्रेरणास्रोत कमलेश साहु द्वारा भाजपा के चार राज्य में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के खुशी में एग्रिको भाजपा निजि कार्यालय से लड्डू का वितरण किया गया, इस मौके पर आसिफ रिजवान खान ने कहा की 2022 तो केवल ट्रेलर था 2024 में 400 + सीटे जीतकर नया इतिहास बनाएंगे।

Advertisements
See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

You may have missed