अहले सुबह आर आई टी थाना क्षेत्र के झा बगान में चले लात-घुसे….जमीन विवाद का है मामला… अंचल के आदेश का हो रहा उल्लंघन…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :-  आर आई टी थाना क्षेत्र के झा बगान में दावेदारों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही है। बता दें कि पूरे बगान का स्वामित्व बताते हुए संजय झा के द्वारा पिछले कुछ सालों में सरकारी जमीन को बेचा जा रह है। इस बीच विरोध करने वालों को धमकी भी दी जाती रही है। लेकिन ताजा मामला बता दें कि आज अहले सुबह भी मारपीट हुई जिसमें मोहन झा और संजय झा के बीच जमकर लात घुसें चले। विवाद है कि  इस इलाके में कोई अगर कुछ करें तो संजय झा से बता कर करें ऐसा संजय झा का कहना है। दूसरे शब्दों में कहे तो संजय खुद को दबंग बता कर लोगों को धमकाने का काम भी करता है। साथ ही इस बात का दावा भी संजय झा के द्वारा किया जाता है कि कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। ज्ञात हो कि पूर्व में अंचल और थाना के द्वारा भी कई बार कार्रवाई की गया है लेकिन निडर होकर संजय झा के द्वारा अपना काम किया जाता है। अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में क्षेत्र में अनहोनी की आशंका को टाला नहीं जा सकता है। [

Advertisements
Advertisements
See also  CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास , सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्राचार्य ने दी बधाई; छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत लाई रंग

Thanks for your Feedback!

You may have missed