जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता 2023 में काराकाट प्रखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, काराकाट प्रखंडवासियों में अपने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर खुशी की लहर

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास): जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता 2023 में काराकाट प्रखंड के खिलाड़ियों ने लहराया परचम , जिसको लेकर प्रखंडवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । जिसको लेकर स्थानीय प्रखंड के अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली । आपको बताते चलें कि जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता 2023 में काराकाट प्रखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 बालिका कबड्डी में विजेता , अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता , अंडर 17 बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता में उपविजेता , अंडर 17 बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता, अंडर 14 बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता , अंडर 14 बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता ,एथलेटिक्स में अंडर 14 बालिका में गोल्डी कुमारी ( राजकीय मध्य विद्यालय अवधेश नगर , बेलवाई) ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इस आयु वर्ग में सबसे तेज धाविका , अंडर 14 बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में रोहित कुमार ( राजकीय मध्य विद्यालय अवधेश नगर , बेलवाई ) तृतीय स्थान , अंडर 17 बालिका वर्ग में गोला फेंक में ज्योति कुमारी ( हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर , बेलवाई ) ने प्रथम स्थान , चक्का फेंक प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी ( हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर ,बेलवाई ) ने तृतीय स्थान , अंडर 17 बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में प्रीति कुमारी ( हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर , बेलवाई ) ने द्वितीय स्थान , अंडर 17 बालक वर्ग में धीरज कुमार ( हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर , बेलवाई ) ने 400 एवं 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान , अंडर 17 बालक वर्ग में गौरव कुमार ने गोला फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान , अंडर 17 बालक वर्ग में शाहनवाज ( मध्य विद्यालय , जगदीशपुर) ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान वही अंडर 19 बालक वर्ग में विपिन कुमार ( हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर , बेलवाई ) ने 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ,अंडर 19 बालक वर्ग में शक्ति कुमार ( हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय अवधेश नगर ,बेलवाई ) ने गोला फेंक में प्रथम स्थान , हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक- बालिका आयु वर्ग में सभी टीम उच्च विद्यालय अवधेश नगर एवं मध्य विद्यालय अवधेश नगर की सुसज्जित टीम थी ,जो गौरव हासिल की है । जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता 2023 में जिला में काराकाट प्रखंड से तीन तकनीकी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी , जिसमें कुश कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र तिवारी एवं विकास तिवारी ने अहम भूमिका निभाया । जिला स्तरीय खेल में चितरंजन पांडेय एवं किशु कुमार ने प्रखंड का नेतृत्व किया ।

Advertisements
Advertisements

खुशी जाहिर करने वालों में प्रोफेसर डॉ बलिराम मिश्रा , पूर्व विधायक राजेश्वर राज , डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा , वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन , पूर्व नगर अध्यक्ष सह बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , बिक्रमगंज नगर परिषद पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह , बिक्रमगंज नगर परिषद उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी प्रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मदन वैश्य , भाजपा नेता राजेश्वर सिंह , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी , पीपीएस स्कूल काराकाट निदेशक अखिलेश तिवारी , ग्राम पंचायत काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह , केएसएस ग्रुप निदेशक पिंटू सिंह उर्फ बी के सिंह , जयश्री मुखिया अभिभावक रितेश सिंह , सोनवर्षा मुखिया राजीव रंजन सिंह , ललित मोहन सिंह , प्रखंड प्रमुख बैजंती देवी , प्रमुख अभिभावक नारायण पासवान , बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ अमरेश कुमार , थानाध्यक्ष आदित्य कुमार , सीडीपीओ कलावती कुमारी , बीपीआरओ रेणुका कुमारी , पीओ राजेश कुमार सिंह , सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , बीईओ सचिदानंद साह , एपीएस स्कूल बुढ़वल निदेशक अविनाश कुमार , उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वल प्राचार्य जितेंद्र पांडेय , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , काराकाट नगर पंचायत अध्यक्षा राधिका कुमारी , अध्यक्ष अभिभावक मुन्ना भारती , उपाध्यक्ष रविश रंजन , वार्ड पार्षद संतोष कुमार तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी , अमौना मुखिया प्रतिनिधि चिंटू सिंह , देवमार्कण्डेय मुखिया अभिभावक अजय कुमार सिंह , सिकरियां मुखिया अभिभावक सुनील सिंह , धरहरा मुखिया अभिभावक विंध्याचल ठाकुर , बुढ़वल पैक्स अध्यक्ष रिपु सिंह , पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद , मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल बिक्रमगंज निदेशक मोहम्मद अयूब खान , प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया बिक्रमगंज प्राचार्य यूसुफ अफरीदी , भाजपा नेता मुन्ना पांडेय , भाजपा जिला प्रवक्ता अखिलेश पांडेय , काराकाट लोकसभा संयोजक नवीन चंद्र साह , मीडिया प्रभारी बिक्रमगंज नवनीत साह , सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग शामिल है ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed