ठनठनी घाटी में हाइवा ने मवेशियों को रौंदा, बकरियों की मौत, बैल गंभीर रूप से घायल – चालक फरार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के बीच ठनठनी घाटी में शुक्रवार की दोपहर करीब 12.10 बजे अनियंत्रित एक हाइवा ने 4 बकरी व 2 बैलों को बुरी तरह से रौंद दिया एवं बीच सड़क पर ही पलट गया। इससे घटनास्थल पर ही बकरियों की मौत हो गई जबकि बैलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मवेशी बामनी टोला महुलडीह के जितेन सोरेन की है जो सड़क पार कर रहे थे। रास्ते से गुजर रहे पटमदा उत्तरी के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने घटना के बारे में जानकारी ली और पटमदा थाना प्रभारी को सूचित किया।

Advertisements
Advertisements

जिला पार्षद ने बताया कि हाइवा (संख्या JH05 BS – 9710) पटमदा के बनकुंचिया से गिट्टी लादकर बहरागोड़ा की ओर जा रहा था। इस वाहन से नियमित पटमदा में बालू लाया जाता है और लौटते वक्त गिट्टी ले जाया जाता है। इस घटना में पशुपालक जितेन सोरेन को करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना में खलासी को चोट लगने पर उसे गाड़ी से निकालकर चिकित्सा हेतु माचा स्थित सीएचसी अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि हाइवा चालक फरार हो गया है। घटना के बाद मुख्य सड़क पर काफी खून बहा है एवं तत्काल रास्ता बंद हो गया है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

Thanks for your Feedback!

You may have missed