आरआईटी थाना क्षेत्र में खरकई नदी के पास रेलवे का काम करने वाली कंपनी का बिजली का तार टूटा , खतरा बरकरार , खबर लिखे जाने तक नही हटा है तार …

Advertisements

आदित्यपुर:- आरआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर 2 में खरकई नदी के पास रेलवे ब्रिज का रिपेयरिंग का काम करने वाली कंपनी का बिजली का तार बारिश में टूट जाने से खतरा बना हुआ है। क्योंकि उस तार में करंट आने की भी बात सामने आ रही है। बता दें कि एक दूसरी कंपनी के द्वारा भी पास में ही रेलवे का काम किया जा रहा है जहाँ खतरा बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक तार को हटाया नही गया है । हालांकि जिस कंपनी ने बिजली का कनेक्शन लिया था उसके कोई स्टाफ फिलहाल मौजूद नही है। लेकिन खतरा बरकरार है।

Advertisements
Advertisements
See also  जुगसलाई में जिसे घर में दिया पनाह उसी ने कर ली लाखों की चोरी

You may have missed