रंगुनिया गांव में सुबल चंद्र दास द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया

0
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत रंगुनिया गांव में सुबल चंद्र दास द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया, फिर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया, हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया,ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख, शांति आती है. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया. इस अवसर पर भक्तों के बीच बातासा, चॉकलेट व मिठाइयां आदि का वितरण किया गया. इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा करके फोड़ दिया गया.उक्त हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए रंगुनिया गॉव के कमिटि सदस्य जुटे हुए हैं.

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed