परसुडीह में भू-माफिया ने कि ग्रामीण पति-पत्नी की पिटाई.

Advertisements

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन धड़ल्ले से बेची जा रही है. जमीन के इस खेल में गुरुवार सुबह 7.30 बजे सरजामदा निधी टोला निवासी सुनील दास व उनकी पत्नी सुनीता मुंडा पर जमीन माफिया ने अपने गुर्गों संग हमला कर दिया. जमीन माफिया बान्धटोला निवासी वसीम दास खुद हेलमेट पहने हुए था, जबकि टिंकू महतो के लाये हुए 15-20 गुर्गे खुलेआम हरवे हथियार लहरा रहे थे. वीडियो में सुनील को ढूंढ़कर झाड़ियों मेंं ले जाकर लात घूसों व डंडा से पीटा गया. पत्नी को भी पिटाई की. भूमि माफिया की दहशत के कारण कोई सामने नहीं आया. खुद पति-पत्नी ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को घटना की सूचना देकर हुए एमजीएम अस्पताल इलाज कराने पहुंचे. एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे सुनील ने बताया की उसने निधि टोला में वसीम दास से दो कट्ठा जमीन खरीदी थी. इसके एवज में तीन लाख रुपए दिए थे. जमीन अनाबाद बिहार सरकार की है. दीवार खड़ी करने के बाद जब एस्बेस्टस चढ़ा रहे थे तो वसीम ने काम बंद करने की धमकी दी. पैसे देने की बात करने पर वे आज फिर पहुंचे और हमला कर दिया.

Advertisements

सुनील का आरोप है की उसने चार कट्ठा जमीन बेची है. धीरे-धीरे और भी जमीन पर उसकी नजर है. जमीन खरीदते वक्त उसने कहा था कि जमीन हम दे रहे हैं किसी से बताना मत, क्योंकि वह टाटा मोटर्स इम्प्लाई है. उसकी नौकरी पर बन सकती है. तुम्हें जगह मिल रही है. सस्ते में घर बनाकर रहो. सुनील का आरोप है की वसीम के साथ स्थानीय टिंकू महतो था. वही हर्वे हथियार के साथ रवि पात्रो, संजय करूवा, काना, मदन महापात्रो व 15 से 20 युवकों को लेकर आया था. वे सब वसीम के साथ जमीन घेरते हैं. अभी भी वे सब हमलावर बस्ती में शराब पी रहे हैं. मुझे व मेरी पत्नी को खतरा बन गया है. बहरहाल, परसुडीह थाना में लिखित शिकायत देने के लिए दोनों पति-पत्नी जा चुके हैं.

You may have missed