मवेशी को बचाने के चक्कर में कार कदमा थाना परिसर के दिवार से जा टकराई, एयरबैग खुलने से किसी तरह की चोट नहीं
Advertisements
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना के पास रविवार सुबह मवेशी को बचाने के चक्कर में एक कार कदमा थाना परिसर में जा घुसी. कार से कदमा थाना की दीवार टूट गई. हालांकि कार के दीवार से टकराते ही कार का एयरबैग खुल गया जिससे कार चालक आकाशदीप सिंह को किसी तरह की चोट नहीं आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी. किसी तरह कार को बीच सड़क से किनारे किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कार चालक आकाशदीप कदमा बाजार की ओर से होते हुए रानीकुदर स्थित अपने घर जा रहे थे. कदमा थाना गोलचक्कर के पास से रानीकुदर की ओर मुड़ने के दौरान एक मवेशी उनकी कार से सामने आ गया. मवेशी को बचाने में उनकी कार कदमा थाना की दीवार में जा घुसी.
Advertisements