मानगो में एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर दूसरे मदद लेना महंगा पड़ा

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ): आम तौर पर लोग अगर एटीएम से रुपये की निकासी करने जाते हैं और जब रुपये की निकासी नहीं होती है तब वे पीछे खड़े व्यक्ति से मदद जरूर मांगते हैं. मानगो के एक व्यक्ति को मदद मांगना महंगा पड़ गया. मदद तो मांगी थी, लेकिन रुपये भी नहीं निकला और एटीएम कार्ड भी बदलकर दे दिया और उससे अवैध रूप से रुपये की निकासी भी ठगों ने कर ली.अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामला घटना के बाद मानगो आजादनगर रोड नंबर 7 के रहने वाले इसराइल हक ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसराइल का कहना है कि घटना 8 अप्रैल को दिन के 2 बजे की है. वे रुपये निकालने के लिये गांधी मैदान के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में गये हुए थे. रुपये नहीं निकलने पर बाहर खड़े एक युवक से मदद मांगी थी. युवक ने रुपये तो निकालकर नहीं दिया लेकिन पिन कोड ले लिया और एटीएम कार्ड को भी बदलकर दे दिया.

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

You may have missed