दहेज के लिए ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित, कराया गर्भपात
जमशेदपुर: आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर की रहने वाली सायमा सुल्ताना की शादी 6 दिसंबर 2021 को शाहनवाज खान के साथ हुई थी. महज 8 माह में ही ससुरालवालों ने उसे दहेज में पुरे पैसे ना मिलने पर घर से निकाल दिया. उसने 10 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाते हुये थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में अपने पति शाहनवाज खान के अलावा ससुर शौकत अली, सास हाजरा बेगम, जेठ शादाब खान, देवर इनराम खान और ननद फरहा को आरोपी बनाया है.
मामले में उसने बताया की 10 लाख रुपये दहेज के रूप में नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसका गर्भपात भी करवा दिया. शादी में नकदी समेत साढ़े 15 लाख रुपये का सामान दिया गया था. शादी के बाद एक माह तक सायमा को ससुराल में ठीक से रखा गया था. उसके बाद से ही उससे 10 लाख रुपये दहेज के रूप में मांग की जाने लगी. सायमा का कहना है कि पति ने ससुरालवालों के साथ मिलकर उसकी इतनी पिटायी की थी कि उसका बच्चा पेट में ही मर गया था. उसके बाद उसका गर्भपात भी करवाया गया. सायमा का कहना है की 28 मई 2022 को ससुरालवालों ने उसकी खूब पिटायी की और घर से जबरदस्ती निकाल दिया गया. मायका पक्ष की ओर से समझौता कराने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख देने के बाद ही किसी तरह की बात सुनना चाहते हैं.