के सी सी संस्कृत विद्यालय में अभिभावक और शिक्षक की बैठक उप मुखिया काली पाल के अध्यक्षता में हुई आयोजित…

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल के खांडामौदा अंतर्गत के सी सी संस्कृत विद्यालय में शनिवार को अभिभावक और शिक्षक की बैठक उप मुखिया काली पाल के अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर उप मुखिया  पाल ने कहा विद्यालय में समय पर बच्चों का उपस्थिति दर्ज कराएं तथा नामांकन हेतु जोर देने की अग्रह अभिभावकों से किया। अभिभावकों में से देबजीत भगत ने विषयवार चर्चा करते हुए अंग्रेजी विषय पर बच्चों का ध्यान देने के प्रति आग्रह प्रकट किया।और भी विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उप मुखिया ने विद्यालय में संचालित ज्ञान सेतु, ई विद्यावाहिनी, विद्यांजलि तथा ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। एसएमसी के शकुंतला बेरा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की समाप्ति की।

Advertisements
Advertisements

मौके पर प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति, बाल सांसद राजकुमार भगत, नोडल पदाधिकारी संजुक्ता बेरा,उषा बेरा, प्रीति लता भगत, ज्योत्सना बेरा, ममता बेरा, बिनापानी बेरा, सुजाता बेरा ,शंभू नाथ पाईकिरा, गोपाल चौधरी, वापी बेरा, पूर्णचंद्र सीट, मनोरंजन बेरा व एसएमसी के 16 सदस्य उपस्थित थे।

See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

You may have missed