कमलपुर में 40 हजार लूट मामले में गांव के एक व्यक्ति पर ही शक की सूई
जमशेदपुर : कमलपुर के बांगुरदा गांव में झामुमो नेता मंटूलाल महतो से 40 हजार रुपये की हुई लूट के मामले में मंटू ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. आरोपी बांगुरदा गांव का रहने वाला है और उसका नाम राम महतो है. मंटू ने राम महतो के अलावा एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती का विक्की सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
यह था मामला
कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुरदा मकड़ा मौजा निवासी झामुमो के पंचायत अध्यक्ष मंटू महतो से बदमाशों ने शनिवार की देर रात गांव में ही पिस्टल की नोक पर 40 हजार रूपये लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने मंटू पर हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया ता. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालू कारोबारी भी है मंटू महतो
मंटू का कहना है कि वह ईंट, गिट्टी और बालू के कारोबारी भी है. वे अपने तीन साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही गांव के बाहर ही 10 से 12 बदमाशों ने उन्हें लाठी डंडा और हथियार की नोक पर रोक लिया. इसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटाकर ट्रिगर दबा दिया. गनीमत है कि गोली मिस फायर हो गई अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी. उनके जेब से बदमाशों ने 40 हजार रूपये और मोबाइल लूट लिए थे.