कमलपुर में 40 हजार लूट मामले में गांव के एक व्यक्ति पर ही शक की सूई

Advertisements

जमशेदपुर : कमलपुर के बांगुरदा गांव में झामुमो नेता मंटूलाल महतो से 40 हजार रुपये की हुई लूट के मामले में मंटू ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. आरोपी बांगुरदा गांव का रहने वाला है और उसका नाम राम महतो है. मंटू ने राम महतो के अलावा एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती का विक्की सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.

Advertisements

यह था मामला

कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुरदा मकड़ा मौजा निवासी झामुमो के पंचायत अध्यक्ष मंटू महतो से बदमाशों ने शनिवार की देर रात गांव में ही पिस्टल की नोक पर 40 हजार रूपये लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने मंटू पर हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया ता. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बालू कारोबारी भी है मंटू महतो

मंटू का कहना है कि वह ईंट, गिट्टी और बालू के कारोबारी भी है. वे अपने तीन साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही गांव के बाहर ही 10 से 12 बदमाशों ने उन्हें लाठी डंडा और हथियार की नोक पर रोक लिया. इसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटाकर ट्रिगर दबा दिया. गनीमत है कि गोली मिस फायर हो गई अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी. उनके जेब से बदमाशों ने 40 हजार रूपये और मोबाइल लूट लिए थे.

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed