जमशेदपुर में बिजली विभाग की मनमानी से जनता त्रस्त, पिछले कई साल से मीटर रहने के बावजूद नहीं आया बिजली का बिल, अचानक थमा दिए 30 हजार का पर्ची, अब डाल रहे दबाव …
जमशेदपुर :- जमशेदपुर समेत पुरे झारखण्ड में लोग बिजली के नौटंकी से परेशान हो चुके है . एक तरफ बिजली के आँख मिचौली से लोग परेशान है वही दूसरी ओर बिजली विभाग के अलग अलग कारनामे सामने आ रहे है . बता दें की नया मामला जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के आकाश अज़मेरा अपार्टमेंट डिमना बस्ती का है जहां पिछले कई सालों से बिजली का बिल नहीं आता था जबकि मीटर लगा हुआ था . इस मामले में लोगों ने कई बार बिजली विभाग में शिकायत भी किया लेकिन किसी ने नहीं सुना . सूत्रों के मुताबिक खबर है की इस फ्लैट में पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से आज तक बिल आया ही नहीं . लेकिन जब नए किरायेदार 2019 में आए तो उन्होंने इसके लिए कई बार विभाग का चक्कर काटा . जब भी लोग जाते तो उन्हे यह कह कर टरका दिया जाता की अभी स्टाफ कम है बाद में बिल मिलेगा . अब समस्या यह है की पिछले तीन सालों के बाद अचानक तक़रीबन 30 हजार रूपये का बिल थमा दिया गया जो की परिवार वाले देने में सक्षम नहीं है . बावजूद इसके उन्हें फ्लैट के मालिक और बिजली विभाग की ओर से दबाव बनाया जा रहा है की जल्द से जल्द बिल का भुगतान करें या फिर फ्लैट खाली कर दें . इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ से बात करने पर उन्होंने भी कहा कि बिल का भगतन तो करना ही होगा . लेकिन सवाल यह है कि अगर गलती विभाग की है और दुसरे ओर परिवार के लोग भी बिल जमा करने में सक्षम नहीं है तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन उठाएगा . आम जनता विभाग के मनमानी से त्रस्त है जबकि विभाग अपना पल्ला झाड़ के मनमानी तरीके से बिल वसूलने में व्यस्त है .