जमशेदपुर परसुडीह मंडी में एसडीओ ने सील किया एक ट्रक सरसों वह रिफाइन तेल बिक रहा नकली तेल।

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- झारखंड के जमशेदपुर में नकली सरसो तेल का कारेाबार भी फल-फूल रहा है। इसे देखते हुए आप सावधान रहें। रिफाइन तेल भी नकली आ रहे हैं। परसुडीह मंडी पहुंचे सरसों व रिफाइन तेल से लदे एक ट्रक को धालभूम एसडीओ संदीप मीणा के आदेश पर सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कई नामी ब्रांड से लदा तेल का एक ट्रक राजेश अग्रवाल के गोदाम में रखने के लिए पहुंचा था।

Advertisements
Advertisements

किसी ने नकली तेल होने की सूचना बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप को दे दी। सचिव ने मामले की जानकारी एसडीओ को दी। शाम में एसडीओ बाजार समिति पहुंचे और गोदाम के मालिक से कागजात की मांग की। पूछताछ के बाद उन्होंने तेल को गोदाम में रखवाया और गोदाम को सील करने का आदेश दिया। एसडीओ ने बताया कि गोदाम मालिक से पूछताछ की गई है। कुछ खामियां मिली हैं, मामले की पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल गोदाम को सील कर लिया गया है। राजेश अग्रवाल के पार्टनर रामचंद्र अग्रवाल ने कहा कि किसी ने उन्हें परेशान करने के लिए सचिव को गलत सूचना दी हैं। उनके पास तेल के सारे कागजात मौजूद हैं। ट्रक में जो माल आया है उसमें चिनार, डबल हार्थी, पशुपति जैसे ब्रांडेड कंपनी के तेल है।

See also  ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने का सेहरा, 5 भारतीय खिलाड़ी ही हैं ,विराट कोहली की हुई लेटेस्‍ट एंट्री...

You may have missed