ग्रेटर नोएडा में कारोबारी के बेटे को अगवा करने के बाद हत्या, चार दिनों बाद नहर में मिली लाश…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. 15 साल के मृतक कुणाल का शव बुलंदशहर में एक नहर से बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक 1 मई को कारोबारी के बेटे को कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर से अगवा कर लिया था. उसे ढूंढने के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थी लेकिन उसे सुरक्षित बरामद नहीं किया जा सका.

Advertisements

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में चार दिनों से लापता कारोबारी के बेटे की लाश अब नहर से बरामद की गई है. आरोप है कि परिवार की शिकायत के बाद भी पुलिस बच्चे को बचाने में नाकाम रही.

ग्रेटर नोएडा में चार दिन पहले अगवा किए गए कारोबारी के बेटे की लाश बुलंदशहर में एक नहर से बरामद की गई है. पुलिस की 10 टीमें बच्चे को खोजने में जुटी हुई थी लेकिन पुलिस उसे जीवित नहीं बचा पाई. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, मामला बीटा 2 थाना क्षेत्र का है.

1 मई को किया गया था अगवा

दरअसल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले कृष्ण कुमार अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं. बताया जा रहा है कि बीते 1 मई को कृष्ण कुमार का 15 साल का बेटा रेस्टोरेंट के बाहर था. इसी दौरान एक गाड़ी आई और 15 साल के कुणाल को बैठाकर ले गई.

अपहरण की शिकायत पीड़ित परिवार ने थाना बीटा 2 पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा था जिसमें कुछ लोग बच्चे को अगवा करते हुए नजर आ रहे थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed