दुमका में फिर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को आग के हवाले किया…
Advertisements
दुमका /झारखंड (संवाददाता ):-दुमका में लड़की को जलाया गया बता दे दुमका में लगभग एक महीने में यह दूसरा ऐसा हमला है जिसमें एक आदमी ने एक महिला पर हमला किया क्योंकि उसने शादी का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था.झारखंड के दुमका में महिला के खिलाफ एक और भीषण अपराध.शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर विवाहित व्यक्ति ने लड़की को आग के हवाले कर दिया.आनन फानन में पीड़िता को रांची रेफर कर दिया गया है.लड़का का कहना है कि लड़की को जानता था.आरोपी पहले से शादीशुदा है और पीड़िता से शादी करना चाहता था.लड़की के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे.शुक्रवार को जानकारी देते जरमुंडी डीएसपी शिवेंद्र ने कहा।
Advertisements