बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलनेवाले एवं वाहन चालकों की गहन जांच की जा रही, हाट बाजार, मॉल व दुकान में भी चलाया गया जांच अभियान , जिला प्रशासन की अपील- मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें

Advertisements

जमशेदपुर :-  जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण के प्रसार व रोकथाम के लिए सतर्क व सक्रिय है। उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले के चौक-चैराहों, हाट बाजार, मॉल व दुकान में गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलनेवाले लोगों एवं वाहन चालकों की भी गहन जांच की जा रही है। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क के बगैर पाये जाने वालों के लिए प्रशासन सख्त है। साथ ही उन्हें मास्क देकर इस गलती की पुनरावृति नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है। पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया गया। लोगों को समझाया गया कि आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है। इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें। साथ हीं पदाधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें । इस दौरान लोगों को कोविड के बढ़ते मामलो एव दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया ।

Advertisements

You may have missed