कोर्ट में पिता को बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कहा- भाभी को सारी जायदाद देना चाहते हैं…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बिहार के गोपालगंज में एक बुजुर्ग अपनी बड़ी बहू के नाम पर पुस्तैनी जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचा था. इस बात से बुजुर्ग का छोटा बेटा और बहू नाराज थे. छोटा बेटा कोर्ट पहुंचा और पिता के साथ मारपीट कर दी. इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisements
Advertisements

बिहार के गोपालगंज में बड़ी बहू के नाम जमीन की रजिस्ट्री करने आए एक बुजर्ग को उसके छोटे बेटे और बहू ने कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना गुरुवार का बताया जा रहा है. बुजुर्ग बड़े बेटे की पत्नी के नाम जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचा था. उसका छोटा बेटा और बहू इसी बात से नाराज थे.

मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही गांव के रहने वाले बुजुर्ग अपने बड़े बेटे की पत्नी यानी बड़ी बहू के नाम अपनी पुस्तैनी जमीन की रजिस्ट्री करने कोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान बुजुर्ग का छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ कोर्ट पहुंच गया और पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट करने वाले बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता का बड़ी बहू के साथ 20-25 साल से अवैध संबंध है. इसी को लेकर वे उसके नाम जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए पहुंचे. मना करने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद उनकी पिटाई करनी पड़ी.

आरोपी युवक ने कहा कि इसके पहले भी भाभी के नाम गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री की जा चुकी है. आरोपी ने कहा कि पिता अपनी सारी जमीन जायजाद भाभी के नाम कर रहे हैं. इसी को लेकर मारपीट हुई है.

See also  लड़की का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, फिर 16 साल के कातिल ने कपूर डाल जला दिया शव...

वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 20 जून को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बेटा अपने पिता की पिटाई कर रहा है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इस मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed