चांडिल में पत्थर से कूचलकर प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या…

0
Advertisements
Advertisements

चांडिल:- चांडिल के बाड़ेदा गांव में हुई बबीता रजक हत्याकांड का खुलासा आज कर दिया है. घटना में भंडाफोड़ चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने पत्रकारों समक्ष किया है. पुलिस का कहा है कि बबीता के साथ अवैध संबंध की जानकारी उसके पति को भी थी. पति ने ही आशंका जाहिर की थी. इसके बाद ही आरोपी राहुल रजक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की गई थी. इसके बाद ही उसने सारे राज खोल दिए.

Advertisements

पत्थर से कूचकर की गई थी हत्या

चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने बबीता का हत्या पत्थर से कूचकर की थी. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

20 मई को क गई थी हत्या

बबीता की हत्या 20 मई को आरोपी ने की थी. घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. एसपी के निर्देश पर इसको लेकर जांच टीम गठित की गई थी. जांच टीम में चांडिल थानेदार तंजील खान भी शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed