बिक्रमगंज में प्रगति क्लिनिक में नाबालिक युवती का समय से पूर्व प्रसव कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला आरोपी को भेजा जेल, डॉक्टर पर भी लटक रही गिरफ़्तारी की तलवार….

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- नगर के अंजबीत सिंह कॉलेज रोड स्थित एक निजी प्रगति क्लिनिक नामक संस्थान में मंगलवार को एक नाबालिक युवती का समय पूर्व प्रसव कराया गया ।जिसमें सात माह की एक बच्ची का जन्म हुआ और जन्म के समय वह बच्ची जीवित थी । जब जीवित बच्ची को ठिकाने लगाने की बात आई तो उसी क्लिनिक में काम करने वाली एक दाई ने वह जिम्मा लिया और बच्ची को काव नदी में फेंकने ले चली । इसकी जानकारी जब वहां के युवकों को हुई तो हो-हल्ला हुआ और दाई को बच्ची के साथ पकड़ लिया गया । बाद में पुलिस आई और वह दाई व बच्ची को अस्पताल ले गई,जहां काफी जद्दोजहद के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका । तब उसके अगले दिन गिरफ्तार दाई मीरा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । लेकिन उक्त मामले में प्रगति क्लिनिक के संचालक अवधेश सिंह और डॉ आर के पांडेय को भी धारा 316 और 317 के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है ।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि डॉ आर के पांडेय और क्लिनिक के संचालक अवधेश सिंह की गिरफ्तारी होगी । गिरफ्तारी के बाद ही जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी ।

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed