बरसोल में नाबालिक बेटे ने माँ को डंडे से पीट कर की हत्या, पिता को भी किया घायल…

0
Advertisements

बरसोल :- बरसोल थाना क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत छोटाधडांगरि में गुरुवार देर रात को भूषण मुंडा के पत्नी बैशाखी मुंडा (47) को उसके अपने नाबालिक बेटे बुधु मुंडा ने डंडा के सहारे पीट-पीटकर हत्या कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के पति भूषण ने बताया कि घर में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. लेकिन कल रात को मेरे बेटे बुधु ने अपने दोस्तों से मिलकर गांव में ही पिकनिक मना रहा था. पिकनिक मना कर देर रात घर लौटा. तब तक मैं सो गया था. उसके बाद उसके मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़ा बढ़ता देख मैं बिस्तर से उठ कर गया. तब देखा कि बेटे ने उसके मा को पीट रहा है .उसे बचाने गये तो उसने मेरे सिर पर भी डंडा से पीटकर घायल कर दिया. उसके बाद मेरे पत्नी कि सिर में ऐसा मार दिया कि वे गिर पड़े. फिर मेरे बेटे ने अपने गुस्से में आकर घर का सारा सामान इधर से उधर फेंक दिया. सब कुछ उलट-पुलट कर दिया था. फिर उसने ना जाने क्या सोचा अपने मां के पास जाकर बैठ गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सुबह होते ही ग्रामीणों को इस बारे में पता चला. ग्रामीणों ने मुखिया पति गणेश मुंडा को इस बारे में सूचना दी. उन्होंने बरसोल पुलिस को सारी बात बताई. सूचना पाकर बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव अपने दल बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed