बागबेड़ा में सांसद समेत कई जनप्रतिनिधियों को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मान
जमशेदपुर :- बागबेड़ा के बजरंग टेकरी रोज स्थित श्री श्री बजरंग अखंड अखाड़ा समिति की ओर से आयोजित पगड़ी सम्मान समारोह में सांसद समेत कई जनप्रतिनिधियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करने का काम किया गया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि रूद्र अवतार हनुमान जी सभी कार्यों को पूरा करने वाले देवता के रूप में पूजे जाते हैं. उनकी आराधना से ही संपूर्ण मनुष्य जाति का कल्याण संभव है.
समाज को जोड़कर रखने का माध्यम है पर्व-त्योहार- कविता परमार
जिला परिषद कविता परमार ने कहा कि पर्व त्योहार समाज को जोड़कर रखने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. सभी को मिल-जुलकर पर्व मनाना चाहिये. उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी और आपसी सौहार्द भी बनाये रखने की मांग शहर के लोगों से की. समाजसेवी सह राजद नेत्री शारदा देवी ने कहा कि राम के आदर्श हमारे जीवन का एक बड़ा दर्शन है. हमलोग उनके आदर्शों को मानते हुए विकसित समाज का निर्माण करें। आजसू के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व जिला परिषद किशोर यादव, समाजसेवी सह राजद नेत्री शारदा देवी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मंडल महामंत्री विमलेश उपाध्याय, अखाड़ा समिति के लाइसेंसी पुनीत राय, अध्यक्ष अंगद राय, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, विकास वर्मा, सोनू बोहरा, पवन साहू, जगदीश प्रसाद, टिंकू बकाडे, अमित बकाड़े, विक्की मिश्रा, सोनू रजक, नरेश साह, शंकर साहू, सुजीत गुप्ता आदि मौजूद थे.