ग्रामीणों की अलग अलग बैठक में रश्मि साहू को जिला परिषद 12 से प्रत्याशी बनाने का निश्चय किया गया

Advertisements

डुमरा /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-डुमरा पंचायत की महिला समिति और कांड्रा पंचायत की सखी मंडल की महिला सदस्य सहित आम ग्रामीणों की अलग अलग बैठक में आज रश्मि साहू को जिला परिषद 12 से प्रत्याशी बनाने का निश्चय किया गया है. जल्द ही रश्मि साहू से मिलकर महिलाएं उन्हें क्षेत्र की भावनाओं से अवगत करायेंगी.महिलाओं ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत कई महीनों से रश्मि साहू महिलाओं के सम्पर्क में रहकर निरंतर सामाजिक समस्याओं और महिलाओं के सार्वजनिक जीवन की अड़चनों का निदान किया है. कई महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया है. जिला परिषद में एक शिक्षित और सुयोग्य सदस्य की उनकी खोज पूरी हो चुकी है.दोनों बैठकों में गुरुवारी मंडल, साहिबा मंडल, रीना मंडल, ममता मंडल, चंदना प्रमाणिक, उत्तमी सरदार, सुनीता सरदार, सोमवारी सरदार, टुसु बाला देवी, शिवानी देवी, सुंदरा कुमारी, पूनम देवी, उषा देवी आदि महिलाएं और ग्रामीणों में प्रदीप मंडल, दिलीप मंडल, राकेश मंडल, शशधर कुम्भकार, जीवन कुम्भकार आदि उपस्थित थे.

Advertisements
See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

You may have missed