मकान को लेकर विवाद में भाई ने कर दिया बड़े भाई पर पत्थर से हमला, मौत

0
Advertisements

जमशेदपुर :- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा लाइन नंबर पांच में हुए जमीन विवाद में एक भाई ने ही अपने भाई की पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी. मृतक सूरजबलि सिंह है, जिनकी उम्र करीब 57 साल है. भालुबासा लाइन नंबर 5 में चार भाई रहते है. उनके पिता ने तीन घर बनाया है. एक मकान भालुबासा लाइन नंबर 5 के आवंटित मकान में है, जिसमें खुद सूरजबलि सिंह रहते है जबकि एक पास के ही अतिक्रमित एरिया में भी एक मकान बनाया है, जिसमें तीन भाई चंद्रबलि सिंह, अरविंद सिंह उर्फ पंडित और बिनू सिंह रहते है. एक मकान में तीन लोग जबकि एक मकान में सूरजबलि सिंह और उनका परिवार रहता है. भुइयांडीह में एक और मकान है, जिसका भाड़ा सूरज बलि सिंह खुद उठाते थे. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में सूरजबलि सिंह के रहने वाले मकान में चंद्रबलि सिंह और उनकी पत्नी गयी और कहा कि उनके बच्चे अब बड़े हो गये है, जिस कारण वे लोग चाहते है कि कम से कम उनको भी घर में जगह दिया जाये. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और सूरजबलि सिंह ने चंद्रबलि सिंह की पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे चंद्रबलि की पत्नी को चोट आ गयी. यह देखकर चंद्रबलि सिंह ने पत्थर उठाकर सूरजबलि सिंह पर हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गये. सूरजबलि सिंह को आनन-फानन में परिवार के लोग टीएमएच लेकर गये, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की शाम को ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed