लोक आलोक न्यूज के खबर का असर: नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, राहत के साथ सवाल भी बरकरार, आवासीय इलाकों में अतिक्रमण बना चुनौती…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- लोक आलोक न्यूज की रिपोर्टिंग का बड़ा असर देखने को मिला है। आदित्यपुर नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें मुख्य मार्गों और फुटपाथ पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। ज्ञात हो कि बीते दिन लोक आलोक न्यूज ने इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

Advertisements
Advertisements

अभियान की प्रमुख कार्रवाई:

नगर निगम ने दोपहर 2 बजे के बाद मुख्य मार्ग के फुटपाथ और सर्विस लेन पर बुलडोजर चलाकर पक्के और अस्थायी निर्माण ध्वस्त किए। थाना रोड पर करीब 50 दुकानों को हटाया गया। दुकानदारों को 2 दिन का समय देकर बाकी सामान हटाने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि यह अभियान आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें यातायात पुलिस के साथ आदित्यपुर थाना की टीम शामिल रही. आज यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें रोड किनारे पक्के स्ट्रक्चर और झोपड़ियों में चल रहे दुकानों को ध्वस्त किया गया. जिसमें थाना रोड के करीब 50 दुकानों को तोड़ा गया. जिसके बाद दुकानदारों के विशेष अनुरोध पर नगर निगम प्रशासन ने आधी टूटने के बाद बाकी दुकानदारों को 2 दिन का मोहलत सामान हटाने के लिए दिया गया अब बाकी दुकानों को हटाने का काम रविवार को दोबारा चलेगा. वहीं मुख्य मार्ग के सर्विस लेन से भी करीब 40 से 50 फुटपाथी दुकानों को तोड़ा गया. बता दें कि पूर्व में ही नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार 5 दिसंबर को खरकई पुल से होते हुए आकाशवाणी चौक , शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक एवं निगम जाने वाले रस्ते एस टाइप में मुख्य सड़क एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी थी. बता दें कि लोक आलोक न्यूज द्वारा आए दिन जाम एवं दुर्घटना की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए खबर प्रकाशित करने के बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. ज्ञात हो कि खरकई पुल पर फल बेचने वाले ठेले की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी पूर्व में भी कई बार हटाया गया था लेकिन स्थिति यथावत बन जा रही है. इस गंभीरता को ध्यान रखते हुए ही 3 दिन पहले यातायात प्रभारी एवं निगम के द्वारा संयुक्त अभियान चलते हुए जुर्माना अधिरोपित किया गया था. साथ ही पुनरावृति होने पर नगरपालिका अधिनियम एवं यातायात नियमानुसार कार्यवाई जारी रहेगी. आज के अभियान में मजिस्ट्रेट के रूप में गम्हरिया प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारूल सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, नगर निगम के सिटी प्रबंधक रवि कुमार भारती और देवाशीष प्रधान और सशस्त्र बल शामिल थे. उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि अभियान अभी जारी रहेगी और नगर निगम के सभी क्षेत्रों में किये गए अतिक्रमण की हटाया जाएगा.

See also  इन कारणों से दांतों में होने लगती है कैविटी की शिकायत, जानिए बचाव के असरदार तरीके

आवासीय इलाकों में अतिक्रमण बना चुनौती:

हालांकि, अब भी आदित्यपुर के आवासीय क्षेत्रों में सड़क पर बनी सीढ़ियों  समेत रखे गए बालू, ईंट और कचड़े समेत अन्य अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। इन तंग गलियों में आपातकालीन सेवाओं, जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड का पहुंचना भी असंभव है।

स्थायी समाधान की मांग:

शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि अभियान को सिर्फ मुख्य मार्गों तक सीमित न रखते हुए आवासीय इलाकों में भी कड़ी कार्रवाई की जाए। लोक आलोक न्यूज की रिपोर्टिंग से हुई कार्रवाई ने जनता को उम्मीद दी है कि आगे भी प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।

 

आगे की योजना:

नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान कब तक निकाल पाता है।

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed