शोभायात्रा निकालकर किया गया माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन.

Advertisements

बहरागोड़ा:- ग्रामीण क्षेत्र सहित बरसोल के कई स्थानों पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार देर  रात धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकालकर हुआ। विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं ने सरस्वती माता की जय जय कारे लगाए। साथ ही जमकर आबीर और गुलाल उड़ाए।बरसोल के विभिन्न स्थानों पर सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया गया था। पूजन-अर्चन के उपरांत श्रद्धालुओं ने धूमधड़ाके के साथ मा की प्रतिमा का विर्सजन किया गया। विसर्जन जुलूस के दौरान मा की प्रतिमा को काफी आकर्षक रुप से सजाया गया था। विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विसर्जन जुलूस घासपदा,पारुलिया ,आडंग,जग्गनाथपुर ,चित्रेस्वर,पोंनखिशोल,खांडामौदा आदि गॉव के बड़ा तालाब में श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।विसर्जन जुलूस में महिलाओं ने माँ सरस्वती के प्रतिमा को बारी बारी करके सिंदूर लगाये।विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

Advertisements
See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

You may have missed