इमली के एक्टर फेहमान आयेंगे कृष्णा- मोहिनी में कितना अलग होगा किरदार..?Bigg Boss 18 का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-स्टार प्लस के शो इमली में आर्यन सिंह राठौर का किरदार निभाकर दिलों के धड़कन बनने वाले फहमान खान जल्द ही कलर्स के शो में नजर आने वाले हैं। उनका शो कृष्णा-मोहिनी 29 अप्रैल से ऑनएयर हो रहा है। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान फहमान ने अपने किरदार के बारे में तो बताया ही लेकिन साथ ही उन्होंने बिग बॉस का हिस्सा बनने पर भी बात की।

Advertisements
Advertisements

साल 2017 में टेलीविजन शो ‘क्या कसूर है अमला का’ से अपनी शुरुआत करने वाले अभिनेता फहमान खान एक बार फिर से अपने दर्शकों के बीच लौटने को तैयार हैं। उनका शो ‘कृष्णा-मोहिनी’ 29 अप्रैल से कलर्स पर प्रसारित होगा।

इस शो के अलग सब्जेक्ट के बारे में बातचीत करते हुए इमली एक्टर ने बताया कि वह किस तरह के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा सुम्बुल से दोस्ती टूटने से लेकर बिग बॉस के नए सीजन में नजर आने तक… कुछ बातचीत

नए शो के लिए बहुत ही मुबारकबाद, किस तरह का शो होने वाला है कृष्णा-मोहिनी?

ये एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में इंडिया में लोगों को बहुत ज्यादा समझ नहीं है। लोगों को समझने और उसे स्वीकार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि टीवी पर हमारी जो ऑडियंस टार्गेट होती है, वह गांव की तरफ की ज्यादा रहती हैं।

जब हम गांव में ये कहानी पहुंचाएंगे तो वहां के लोगों में इसकी समझ ज्यादा बढ़ेगी। इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे एक बहन अपने भाई की जिंदगी संवारने के लिए उसकी साथी बनकर खड़ी है, अपनी सब चीजों को भुलाकर।

शो में आपका किरदार किस तरह का होने वाला है?

मेरा जो आर्यमान का किरदार है, वो भी कुछ ऐसा ही है, जो अपने परिवार के लिए सेम चीजें करता है, जैसे कृष्णा अपने भाई के लिए सारथी बनकर खड़ी है, वैसे ही आर्यमान भी है। वह अपनी जिंदगी के सारे सपने छोड़कर अपने परिवार के लिए खड़ा हुआ है।

ऐसे में कई बार लोगों की भावनाएं उनके अन्दर दबी हुई रहती हैं, आर्यमान भी ऐसा ही किरदार है, लेकिन वह कभी भी परिवार से ऊंची आवाज में बात नहीं करता है, लेकिन उसकी तकलीफ कोई समझ नहीं पाता है, तो जब ये दो दुनिया मिलेंगी, तब एक बहुत ही खूबसूरत सी दुनिया बनेगी।

क्या आप बिग बॉस के अगले सीजन या ओटीटी का हिस्सा बनने की प्लानिंग कर रहे हैं?

मैं बिग बॉस के बारे में नहीं सोच रहा हूं। फिलहाल किरदार निभाने में मुझे मजा आ रहा है, अच्छा लगता है कि हर बार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ सकता हूं। मैं वो करता रहूंगा। मैंने बिग बॉस के बारे में नहीं सोचा।

अगर आपको ऑफर आता है तो…?

मुझे कई बार ऑफर बिग बॉस का आ चुका है, लेकिन मुझे करना नहीं है।

ओटीटी पर क्या हम आपको देखेंगे?

ओटीटी उसके लिए बहुत ही टाइम लग रहा था, इसलिए जब ये कहानी सुनी मैंने तो मैं श्योर था कि मुझे यही कहानी करनी है। जब प्रोजेक्ट आएगा तो मैं आपको बताऊंगा। मैं डायरेक्ट करूंगा बहुत जल्दी, मैंने पांच-छह म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट की हैं। इस वक्त मुझे इस शो में जान डालनी है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed