टाटानगर स्टेशन परिसर के फुट ओवर ब्रिज के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग से अवैध शराब बरामद, अनुमानित कीमत 20 हजार से ज्यादा …

0
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन परिसर के फुट ओवर ब्रिज के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग से अवैध शराब बरामद की गई. बरामद शराब को आरपीएफ ने आबकारी विभाग के सहायत आयुक्त को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थ को ट्रेन में परिवहन करने वाले के विरूद्ध विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर बीती रात उनकी टीम गश्त कर रही थी तभी टीम को आरक्षण काउंटर के पास रेलवे फुट ओवरब्रिज के समीप एक ट्रॉली बैग रखा हुआ मिला जिसका कोई मालिक दिखाई नहीं दिखा. जांच के क्रम में ट्रॉली बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें से शराब की बोतलें जिसमें रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की लिखा हुआ मिला. अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी अपना स्वामित्व ट्रॉली बैग के संबंध में नहीं बताया. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 21,700 बताई जा रही है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed