बालों की लंबाई न बढ़ने से हैं परेशान तो नारियल के तेल के साथ करें इस फल का इस्तेमाल, फिर लंबे होने लगेंगे बाल…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-दादी-नानी के नुस्खे आपके बालों की काया पलटने का माद्दा रखते हैं. इन नुस्खों को आजमाकर आप अपने कमर तक लंबे बाल रखने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन नुस्खों को….
हर किसी महिला की खूबसूरती में उसके लंबे व आकर्षक बालों (Hair) का योगदान होता है यही वजह है कि हर एक लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और आकर्षक हों. जिससे उनका व्यक्तित्व और निखरे. लेकिन कई बार बालों की हेल्थ खराब होने के चलते उनकी ये चाहत पूरी नहीं हो पाती. बालों के हेल्दी न होने के चलते वो कमजोर होकर टूटने लगते हैं. वहीं सिर व बालों में ड्राइनेस होने के चलते उनकी लंबाई भी बुरी तरह प्रभावित होती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप उन नुस्खों (home remedies for hair growth) की मदद ले सकते हैं जो भारतीय महिलाएं वर्षों से आजमाती (Hair Growth Oil) आ रही हैं. दादी-नानी के नुस्खे आपके बालों की काया पलटने का माद्दा रखते हैं. इन नुस्खों को आजमाकर आप अपने कमर तक लंबे बाल रखने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन नुस्खों को….
नारियल का तेल बालों के लिए एक टॉनिक के जैसे काम करता है. यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी कंडीशनिंग भी करता है. यह बालों की जड़ों तक जाकर उनकी समस्याओं को दूर करता है और उन्हें हेल्दी बनाता है. नारियल के तेल के जैसे ही आंवला भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ऐसे में नारियल के तेल के साथ आंवले का उपयोग करने से बालों की सुंदरता में चार चांद लगाया जा सकता है. नारियल के तेल में आंवले का चूर्ण (पाउडर) मिलाकर लगाने से बाल पहले के मुकाबले मजबूत, काले और घने हो जाते हैं. आइए जानते हैं इसे बालों पर कैसे लगाना चाहिए..
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले 4 से 5 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच आंवले का पाउडर मिलाएं. ध्यान रहे यदि आपके बाल लंबे हैं तो इसमें आप थोड़ा और नारियल का तेल ऐड कर सकते हैं.
फिर इस मिश्रण को एक पैन में लेकर गैस पर 5 मिनट के लिए पकाएं। जब मिश्रण अच्छी से पक जाए तो उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें.
इसके बाद आप इस तेल से अपने बालों की जड़ों और पूरे स्कैल्प की कम से कम 10 मिनट तक मालिश करें.
1 से 2 घंटे तक इसे बालों पर लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed