जमेटो राइडर के मांग पूरी हो अन्यथा शहर से जमेटो का सभी सेवाएं बंद होगा-कन्हैया सिंह

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- विगत 4 दिनों से आंदोलनरत जमेटो राइडर बिना खाये पिये अनशन पर बैठे है सूचना मिलते ही आजसू छात्र नेता हेमन्त पाठक ने पूरी विषयो के साथ आजसू जिला अध्यक्ष से मिल समस्याओं से अवगत कराया,जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जमेटो के सक्षम पदाधिकारी से सम्पर्क कर सभी बेरोजगार नौजवान युवाओ से त्रिपक्षीय वार्ता कराई और दोनों पक्षो के बात सुन युवाओ के पक्ष में खड़े हो गए और जमेटो के वरीय पदाधिकारी से कहा कि इनकी पूर्व की मांग को बरकरार रखे, नई नियम के तहत बेरोजगारों के समक्ष भुखमरी आन पड़ी है और आजसू ऐसा कतई बर्दाश्त नही करेगा,आजसू इन बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है और जल्द ही इन लोगो की मांग नही मानी गई तो आजसू इसे अपने तरीके से आंदोलन करेगी और मजदूर भाइयो के लिये जमेटो के किसी भी सेवाएं तबतक शुरू नही होगी जबतक इनकी मांग पर पुनर्विचार नही करती है ।
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,अप्पू तिवारी,हेमन्त पाठक,करनी सेना के हरि सिंह राजपूत समेत सैकड़ो जमेटो के युवा बेरोजगार साथी मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements
See also  हजारीबाग में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, गांव में फैला मातम...

You may have missed

WhatsApp us