किसी भी थाने में शिकायत दर्ज न हो तो तुरंत दें वरीय अधिकारियों को से सूचना : एसएसपी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- शहर के किसी भी थाने में शिकायत करने में समस्या आ रही हो या फिर थाना में शिकायत लेने से मना किया जा रहा हो तो आप मौके से ही वरीय अधिकारियों से संपर्क कर मामले की शिकायत करें. शहर के एसएसपी प्रभात कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही बैठक में सभी थानेदारों को पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने की बात कही थी. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच दूरी बढ़ती ही जा रही है. उनके पास ज्यादातर शिकायतें थाना या थानेदार के बारे में ही आती हैं. अगर इसे मौके पर ही सुलझा लिया जाए तो लोगों को एसएसपी के पास शिकायत लेकर आने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर थाना में शिकायत नहीं ली जा रही हो या थाने से जुड़ी कोई शिकायत हो तो शिकायतकर्ता थाने से ही उन्हें उनके सरकारी नंबर या फिर सिटी एसपी या ग्रामीण एसपी को संपर्क करें ताकि त्वरित कार्यवाई करते हुए संबंधित थानेदार को निर्देश दिया जा सके.

Advertisements
Advertisements

साइबर की शिकायत स्थानीय थाने में भी कराएं दर्ज

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें भी मिली हैं कि साइबर से जुड़ी समस्या को लेकर अगर शिकायत लेकर स्थानीय थाना जाता है तो उसे यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि मामला साइबर से जुड़ा है, इसलिए इसकी शिकायत साइबर थाने में करें. उन्होंने कहा कि साइबर थाना को साइबर के बड़े मामले सुलझाने के उद्देश्य से बनाया गया है. अगर कोई ओएलएक्स या फिर अन्य किसी माध्यम से साइबर ठगी का शिकार होता है या फिर किसी के खाते से छोटी रकम निकाल ली जाती है तो वह स्थानीय थाने में भी शिकायत कर सकता है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed